Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

कोरोना को लेकर डॉक्टरों ने दिए निर्देश, जेएन-1 वेरिएंट से सतर्क रहने को कहा

जम्मू कश्मीर: देश भर में कोरोना के नए जेएन-वन वैरिएंट के मामले बढ़ रहे हैं। लिहाजा जम्मू कश्मीर के स्वास्थ्य विभाग ने आपात हालत से निपटने के लिए तैयारियों की समीक्षा की। सर्दियों में छाती और वायरल संक्रमण के मामलों में तेजी आई है। डॉक्टर अस्पतालों में इन लक्षण वाले रोगियों की जांच के खास उपाय कर रहे हैं।

नया वैरिएंट पिछले स्ट्रेन की तुलना में ज्यादा संक्रामक है। संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचने के साथ-साथ मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। डॉक्टरों ने सैलानियों से भी सतर्कता बरतने को कहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पूरे देश में सोमवार को कोरोना के जेएन-वन वैरिएंट के 605 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 4,002 हो गई है। सात जनवरी तक 12 राज्यों से तैयार रिपोर्ट के मुताबिक कोविड-19 के जेएन-वन के मामलों की संख्या 682 हो गई है।