Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

धाम के पीठाधीश्वर और सख्त तेवर…जयपुर में नॉन वेज के खिलाफ मुहिम छेड़ने वाले बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य की कहानी

राजस्थान विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने वाले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बालमुकुंद आचार्य चर्चा में हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अधिकारियों को चेतावनी देते हुए नजर आ रहे हैं. बालमुकुंद आचार्य फोन पर एक अधिकारी से कह रहे हैं कि खुले में बिकने वाले नॉन वेज को तुरंत प्रभाव से हटाया जाए.

बालमुकुंद ने कहा, चांदी की टकसाल रोड पर सारी नॉन वेज की दुकान हटा दीजिए. इनके लाइसेंस चेक करिए. मैं आपसे रिपोर्ट लूंगा. आप मुझे रिपोर्ट देंगे या मुझे आपके ऑफिस आना पड़ेगा. सड़क पर जितने भी ठेले खुले में नॉन वेज बना रहे हैं वे नहीं दिखने चाहिए. बातचीत वायरल होने के बाद बालमुकुंद ने सफाई दी.

उन्होंने कहा, किसी को धमकी नहीं दी, निवेदन किया था. क्षेत्र की किसी जाति या धर्म विशेष के साथ कोई भेदभाव नहीं है. अवैध मांस नहीं बचा जा सकता, गोमांस भी बेचा जाता है, इसलिए अधिकारी को फोन किया था. वीडियो किसने बनाया, नहीं मालूम.

उन्होंने कहा कि मुझे विधायक का सर्टिफिकेट मिल गया. अब मैं किसी मुहूर्त का इंतार नहीं करूंगा. कांग्रेस की सरकार में अधिकारी टालमटोल करते थे, अब नही करेंगे. मेरे क्षेत्र में अवैध मांस कारोबार, अवैध कब्जा ..लोगनहींचाहेंगे. रविवार को आए चुनाव नतीजों में जयपुर की हवामहल विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर बालमुकुंद ने 600 वोटों से जीत दर्ज की. उन्होंने कांग्रेस के आरआर तिवारी को मात दी.