Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

12,000 फीट की ऊंचाई पर नाग बैसाखी मनाने सुबर-नाग मंदिर पहुंचे श्रद्धालु

कड़ाके की सर्दी के बाद वसंत के मौसम का स्वागत करने के लिए, हजारों नाग भक्त जम्मू कश्मीर के बद्रवाह के प्राचीन सुबर-नाग मंदिर में नाग बैसाखी मनाने के लिए इकट्ठा हुए। 12,000 फीट की ऊंचाई पर बने 1,600 साल पुराने इस मंदिर के कपाट शुक्रवार को पारंपरिक समारोह के लिए खोल दिए गए।

सदियों पुराना ये त्योहार भद्रवाह की प्राचीन नागा संस्कृति का प्रतीक है। इसे देश का पहला बैसाखी त्योहार माना जाता है। सैकड़ों श्रद्धालु अपने भगवान सुबर नाग के दर्शन करने के लिए 12 किलोमीटर की पैदल यात्रा के बाद बर्फ से ढके पहाड़ों से घिरे पहाड़ी घास के मैदान में इकट्ठा हुए। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक 7,500 महिलाओं सहित 12,500 श्रद्धालुओं ने प्राचीन मंदिर का दौरा किया।