Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

हेल्थ मिनिस्टर की सख्ती के बाद भी समय पर नहीं आ रहे डॉक्टर

राजस्थान में नवगठित बीजेपी सरकार में हेल्थ मिनिस्टर फुल एक्शन में हैं. उन्होंने राज्य के सभी अस्पतालों को सुचारू तरीके से चलाने का आदेश क्या दिया, लेट लतीफ आने वाले डॉक्टरों के खिलाफ एक्शन शुरू हो गया है. इसकी शुरुआत नागौर जिले से हुई है. यहां आधा दर्जन से अधिक डॉक्टर का अपसेंट लगाते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है. इसी प्रकार खींवसर अस्पताल में भी डॉक्टरों को नोटिस दिया गया है.

इसी क्रम में नागौर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने करीब आधा दर्जन डॉक्टरों को नोटिस जारी किया है. सीएमएचओ डॉ. महेश वर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री खुद राज्य के सभी अस्पतालों की निगरानी कर रहे हैं. बावजूद इसके कई डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टॉफ ड्यूटी में लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे. उन्होंने बताया कि ऐसे डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टॉफ को चिन्हित कर उन्हें नोटिस थमा दिया गया है. सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया है.