Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

पवन सिंह के चुनाव लड़ने से इनकार पर डेरेक ओ ब्रायन का तंज, कहा- खेला शुरू होने से पहले ही खेला होने लगा

Kolkata: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट शनिवार को जारी की, इस लिस्ट में बीजेपी ने भोजपुरी के पावर स्टार अभिनेता पवन सिंह को पश्चिम बंगाल के असनोल सीट से टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा। लेकिन उन्होंने टिकट मिलने के एक ही दिन बाद सोशल मीडिया पर ट्वीट कर चुनाव नहीं लड़ने को लेकर ऐलान किया। उनके ऐलान के बाद बीजेपी पर लोग तंज कसना शुरू कर दिए हैं।

टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने पवन सिंह चुनाव लड़ने से इनकार के बाद ट्वीट किया। ओ ब्रायन ने लिखा, खेला शुरू होने से पहले ही ये खेला होबे है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर "बंगाली विरोधी" और "बंगाल विरोधी" होने का भी आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाली विरोधी हैं। वे यहां आए, नारी शक्ति पर व्याख्यान दिया और फिर बंगाली महिलाओं को अपमानित करने वाले को टिकट दे दिया। ये मोदी की गारंटी है। एक्स पर एक पोस्ट में, पवन सिंह ने अपनी उम्मीदवारी के लिए बीजेपी नेतृत्व को धन्यवाद दिया, लेकिन ये भी कहा कि वे किसी कारण से आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।

हालांकि उन्होंने अपने फैसले के पीछे का कारण नहीं बताया, लेकिन उनकी उम्मीदवारी की पश्चिम बंगाल में सत्ता में मौजूद टीएमसी ने तंज कसते हुए कहा था कि उनके कई गाने भद्दे थे और महिलाओं को अश्लील तरीके से चित्रित किया गया था।