Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

दिल्ली कोर्ट ने दिया बड़ा झटका, संजय और सिसोदिया का जेल में मनेगा नया साल

दिल्ली में  शराब घोटाले ने आम आदमी पार्टी के लिए मुश्किलों का जाल फैला दिया। शराब कांड ने दिल्ली के दिग्गज नेताओं के जेल की हवा पानी तो खिला  दिया है।  पार्टी के कईी बड़ें नेता इससे में शामिल हैं।  जिन्हें जेल की रातें काटनी पड रही है।  करीब साल बीत गया है आप पार्टी  नेता संजय सिह जेल में बंद औरर उनके बाद सिसोदिया भी  अपने किए की सजा जेल में काट में काट रहें हैं।  इस साल के बस अब कुछ ही दिन बचें है  और ऐसे में नए साल से पहले ही कोर्ट की तरफ से एक बडा झटका और लगा है। आम  आदमी पार्टी के  सांसद संजय  सिंह  तो जेल में रहेंगे ही  लेकिन अब जानकारी सामने आई है कि उपमुख्यमंत्री का भी नए साल  जेल में  मनने  वाला है। ऐसे में ये डिप्टी सीएम के साथ ही आप पार्टी को भी कथित शरबा मामलें में बड़ा झटका लगा है। 


 दरअसल बता दें कि  इस मामले में को लेकर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट की तरफ से फैसला लिया गया है कि न्यायिक हिरासत को 19 जनवरी 2024 तक  बढ़ा दी गई है। कोर्ट ने शराब मामले में कस्टड़ी बढाने का आदेश दिया है कोर्ट के इस फैसले के बाद से  नए साल में आप पार्टी को  झटकेदार  गिफ्ट दिया गया है। जो शायद पार्टी न हजम  हो। 
 इतनी ही नहीं इससे पहले संजय सिंह की न्यायिक हिरासत तक  पहले ही बढ़ा दी गई है। तो वहीं अब कोर्ट ने दिल्ली के  डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की सुनावाई 19 जनवरी तक के लिए टाल दिया है।