Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

दिल्ली एयरपोर्ट दुनिया के टॉप 10 सबसे बिजी एयरपोर्ट में शामिल

 दिल्ली एयरपोर्ट को 2023 के लिए दुनिया के टॉप 10 सबसे व्यस्त एयरपोर्टों की सूची में शामिल किया गया है। इस सूची में हर्ट्सफील्ड-जैक्सन अटलांटा इंटरनेशनल एयरपोर्ट  टॉप पर है। दूसरे नंबर पर दुबई हवाई अड्डा और तीसरे नंबर पर डलास एयरपोर्ट है। दिल्ली में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट 10वें नबंर पर है। एसीआई ने सोमवार को ये सूची जारी करते हुए कहा कि 2023 के दौरान वैश्विक स्तर पर कुल 850 करोड़ यात्रियों के उड़ान भरने का अनुमान है, जो 2022 की तुलना में 27.2 प्रतिशत अधिक है। ये आंकड़ा कोरोना के पहले के स्तर के मुकाबले 93.8 प्रतिशत अधिक है। टॉप 10 सबसे बिजी एयरपोर्टों में पांच अमेरिका में हैं। दिल्ली एयरपोर्ट ने 2023 में 7.22 करोड़ से अधिक यात्रियों को संभाला। इससे पहले 2022 की सूची में दिल्ली एयरपोर्ट नौवें नंबर पर था।