Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

बिहार: जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई तीन, पुलिस जांच में जुटी

बिहार के दरभंगा जिले में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। दरभंगा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार के अनुसार सभी प्रभावित लोग रुस्तमपुर गांव के रहने वाले हैं और परिवार के सदस्यों के इस आरोप की जांच की जा रही है कि इन्होंने रविवार को जहरीली शराब का सेवन किया था। 

उन्होंने कहा, "आज शाम को संतोष दास और भुखला सहनी की मृत्यु के तुरंत बाद परिवार के सदस्यों ने दोनों के शवों का अंतिम संस्कार कर दिया। इसलिए, पोस्टमॉर्टम नहीं किया जा सका। हम मृतकों के परिजन के बयान दर्ज कर रहे हैं।" वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि घटना के संदर्भ में बीमार और मृतकों के परिजनों से पूछताछ की गई है। 

परिजनों की शिकायत के आधार पर एक शख्स को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। इस संदिग्ध जहरीली शराब पीने के मामले में बीमार हुए लोगों में लालटुन सहनी और अर्जुन दास शामिल हैं। अप्रैल, 2016 में नीतीश कुमार सरकार की तरफ से बिहार में शराब की बिक्री और शराब पीने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया था।