Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

झारखंड: ससुराल में बेटी को किया जा रहा था परेशान, बैंड-बाजे से बारात निकालकर घर ले आए पिता

हर पिता अपनी बेटी की शादी बड़ी धूमधाम से करता है, और ससुराल जाने के लिए उसकी विदाई में भी कोई कसर नहीं छोड़ता है. लेकिन झारखंड के रांची में निकली एक बारात खूब सुर्खियों में हैं. यह बारात बेटी के ससुराल की विदाई के लिए नहीं बल्कि ससुराल में प्रताड़ना से आजादी के लिए निकाली. एक पिता ने अपनी बेटी को ससुराल पक्ष में हो रहे शोषण और प्रताड़ना से मुक्ति के लिए विवाहित बेटी को घर वापस लाने के लिए बैंड-बाजे और आतिशबाजी के साथ बारात निकाली. 

इससे पहले पिता ने बीते 15 अक्टूबर को निकाली गई इस बारात का वीडियो सोमवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा, "बड़े अरमानों और धूमधाम के साथ लोग अपनी बेटियों की शादी करते हैं, लेकिन यदि जीवनसाथी और परिवार गलत निकलता है या गलत काम करता है तो आपको अपनी बेटी को आदर और सम्मान के साथ अपने घर वापस लाना चाहिए, क्योंकि बेटियां बहुत अनमोल होती हैं.” 

दरअसल यह पूरा मामला, रांची के कैलाश नगर कुम्हारटोली के रहने वाले प्रेम गुप्ता का कहना है कि उन्होंने 28 अप्रैल 2022 को अपनी बेटी साक्षी गुप्ता की शादी सचिन कुमार के नाम के युवक के साथ बड़े धूमधाम से की थी. वह झारखंड बिजली वितरण निगम में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत है और रांची के सर्वेशनगर का रहने वाला है. 

पिता का आरोप है कि शादी के कुछ ही दिनों बाद बेटी ससुराल में प्रताड़ित होने लगी. लड़ाई होने पर पति उसे घर से बाहर निकाल देता था. जब एक साल बाद साक्षी को पता चला कि जिस शख्स के साथ उसकी शादी हुई है, उसने पहले से ही दो शादियां कर रखी है. राखी के पांवों के नीचे से जमीन खिसक गई. 

साक्षी ने बताया कि यह सब पता होने के बाद भी उसने हिम्मत नहीं हारी और हर तरह से रिश्ते को बचाने की कोशिश की. लेकिन एक वक्त ऐसा आया जब शोषण और प्रताड़ना की सारी हदें पार हो गई और उस रिश्ते में रहना मुश्किल हो गया तो मैंने उस रिश्ते से बाहर निकलने का फैसला किया. पिता और उसके मायके वालों ने भी साक्षी के फैसले को समर्थन दिया और बकायदा उसकी ससुराल से बैंड-बाजा और आतिशबाजी के साथ बारात निकाली और उश मायके वापस ले गए. 

पिता प्रेम गु्प्ता ने बताया कि बेटी को प्रताड़ना और शोषण से मुक्ति की खुशी में यह कदम उठाया है. साक्षी ने तलाक के लिए कोर्ट में केस फाइल किया है. लड़के ने गुजारा भत्ता देने की बात कही है.