Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

बिना किसी कोचिंग के बेटी ने BPSC में फहराया परचम

सोमवार की रात 68वीं बीपीएससी का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. पटना की रहने वाली प्रियांगी मेहता 68वीं बीपीएससी की टॉपर बनी है. जबकि जहानाबाद के अनुभव कुमार को दूसरा रैंक मिला है. तीसरे स्थान पर प्रेरणा सिंह रही हैं. टॉप फाइव में तीन जबकि टॉप 10 में 6 महिला अभ्यर्थियों ने जगह बनाई है. भागलपुर की रहने वाली मीमांसा ने पहले प्रयास में ही सफलता प्राप्त की है. मीमांसा को 10वां स्थान मिला है. मीमांशा ने ये सफलता बिना किसी कोचिंग का सहारा लिए सेल्फ स्टडी की बदौलत प्राप्त की है. मीमांसा का स्टेट टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर चयन हुआ है.

भागलपुर के चाणक्य विहार कॉलोनी की रहने वाली मीमांशा ने माउंट असीसी से इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई की. इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन फिर जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी से राजनीति शास्त्र में एमए की पढ़ाई की. मीमांसा ने tv9 भारतवर्ष से बातचीत के दौरान बताया कि मेरा सपना यूपीएससी का है. मां ने प्रेशर देकर BPSC का फॉर्म भरवाया था तो तैयारी करके एग्जाम दी और पहले सीरियस प्रयास में ही सफलता मिल गयी.