Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

हरदा में अभी भी बने है खतरनाक हालात, जीतू पटवारी ने विस्फोट पीड़ितों से की मुलाकात

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बुधवार को हरदा पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट और आग में घायल हुए लोगों से मुलाकात की। उनके साथ राज्य के पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, पीसी शर्मा और पूर्व विधायक कुणाल चौधरी भी थे।

मध्य प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में अभी भी 100 से अधिक लोगों का इलाज चल रहा है, जबकि हरदा शहर में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के एक दिन बाद दो लोग लापता हैं। घटना स्थल पर बचाव अभियान रात भर जारी रहा, जिसमें 11 लोगों की जान चली गई और 200 से अधिक लोग घायल हो गए।

घायलों में 73 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें 51 फैक्ट्री कर्मचारी और विस्फोट स्थल के आसपास रहने वाले 22 लोग शामिल थे। 38 घायलों को इलाज के लिए दूसरे शहरों में रेफर किया गया, जबकि 95 को छुट्टी दे दी गई।