Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

रावण की पूजा करते हैं DMK नेता… सनातन पर बहस फिर गरम

देश में बढ़ती चुनावी सरगर्मी के बीच हिंदुत्व का मुद्दा राज्यों में गहराता जा रहा है. हर पार्टी हिंदुओं को साधने की तैयारी में है. इसी बीच तेलंगाना में भी इस मुद्दे पर बहस छिड़ गई है. अब तेलंगाना की राज्यपाल ने एक ऐसा बयान दिया है जिससे वहां की राजनीति गर्मा सकती है.

तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने डीएमके के नेताओं पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि द्रमुक नेताओं में सनातन धर्म की समझ कम है, यह लोग केवल विभाजनकारी राजनीति में करना जानते हैं. उन्होंने तमिलनाडु की सत्तारूढ़ पार्टी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम यानी डीएमके पर कटाक्ष किया और कहा कि वह यह नहीं नहीं समझते की सनातन एक शाश्वत विश्वास है. यह लोग रावण के पुजारी हैं.