Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

पंजाब में कांग्रेस-AAP, गठबंधन पर संकट, सीटों के बंटवारे पर फंसा पेंच

देश में लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई हैं. बीजेपी और पीएम मोदी के विजयरथ को रोकने के लिए विपक्षी दलों न इंडिया गठबंधन भी बना लिया गया, लेकिन इस गंठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर आपसी तालमेल नहीं बन पा रहा है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच नेताओं के बीच कई बैठकें भी हुई और दोनों ही तरफ के नेताओं ने इन बैठकों को काफी सकारात्मक भी बताया. बावजूद इसके पंजाब में दोनों ही दलों के बीच बात नहीं बन पा रही है.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के बाद अब पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष राजा वड़िंग का गठबंधन को लेकर बयान सामने आया है. जिससे कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच तल्खी बढ़ सकती है. कांग्रेस अध्यक्ष का कहना है कि उनकी पार्टी राज्य में सभी 13 की 13 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. इस बारे में कांग्रेस आला कमान को भी बताया गया. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि आलाकमान हमारी भावनाओं को समझेंगे. वहीं पंजाब में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा का भी कहना है कि पंजाब के कांग्रेस के सभी नेताओं ने हाईकमान के सामने अपनी बात रख दी है. पार्टी सभी 13 सीटों पर चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी कर रही है.