Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

तमिलनाडु: लगातार बारिश की वजह से कौट्रालम झरना उफान पर, इलाके में आवाजाही पर रोक

लगातार भारी बारिश की वजह से तमिलनाडु के तेनकासी जिले का कौट्रालम झरना सोमवार को ओवरफ्लो हो गया। लोगों को झरने के पास ना जाने की चेतावनी दी गई है। हाल की बारिश की वजह से तमिलनाडु में करीब 10 हजार एकड़ धान की फसल डूब गई।

हनुमन्नाथी और हरिकारा समेत तेनकासी जिले की सभी नदियां उफान पर हैं और बडे इलाके में बाढ़ आ गई है। मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने अधिकारियों को दक्षिणी तमिलनाडु में नदी जोड़ो परियोजना के तहत ड्राई रन को चिह्नित करते हुए थमीराबारानी नदी से अतिरिक्त पानी कन्नाडियन चैनल में छोड़ने का निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने राहत कार्यों की निगरानी और संचालन के लिए बारिश प्रभावित जिलों में मंत्रियों को भी तैनात किया है।