Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

वंदे भारत एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की साजिश, ट्रैक पर मिले पत्थर-लोहे की कड़ी

राजस्थान के भीलवाड़ा में उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की साजिश सोमवार को नाकाम कर दी गई। चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा रूट पर वंदे भारत ट्रेन की पटरी पर कुछ शरारती तत्वों ने बड़े-बड़े पत्थर और लोहे की छड़ें रख दी थीं। सौभाग्य से, लोको पायलट ने पटरियों पर रुकावट को देख लिया और सही समय पर आपातकालीन ब्रेक लगा दिया, जिससे ट्रेन एक बड़ी दुर्घटना से बच गई।

शशिकांत किरण, सीपीआरओ, उत्तर-पश्चिम रेलवे ने बताया कि ''रेलवे ट्रैक के बीच में एक लंबी रॉड रखी गई थी। लोको पायलट ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रेन रोक दी और एक बड़ा हादसा टल गया। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी और जैसे ही उन्हें इसकी सूचना मिली। तुरंत आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। ऐसा करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ गंगरार में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।"

सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।