Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

फ्लाइट में साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ साजिश

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर फिर से सुर्खियों में हैं. उनके साथ फ्लाइट में एक बार फिर विवाद हो गया. साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने एक फ्लाइट के दौरान अपने खिलाफ साजिश करने का आरोप लगाया है. उन्होंने एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा कि अकासा एयर की एक फ्लाइट से मुंबई से दिल्ली आने के दौरान ड्यूटी मैनेजर इमरान और उसके साथियों ने साजिश कर बड़ा नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. 

इस पोस्ट में उन्होंने केंद्रीय सिविल एविएशन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और अकासा एयरलाइन को भी टैग किया और कार्रवाई करने की मांग की. लिखा, ”उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी मुंबई से दिल्ली अकासा एयरलाइन्स की फ्लाइट नंबर QP1120 से दिल्ली आने पर ड्यूटी मैनेजर इमरान और उसके साथियों द्वारा षड्यंत्र कर मुझे बड़ी हानि पहुंचाने का प्रयास किया गया. अपेक्षा करती हूं आप कार्रवाई अवश्य करेंगे. जय श्री राम.”