Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

MP Election: उम्मीदवारों की लिस्ट को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता नाराज, भोपाल में विरोध प्रदर्शन

मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस की तरफ से जारी की गई उम्मीदवारों की लिस्ट को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच नाराजगी देखने को मिल रही है। मध्य प्रदेश की शुजालपुर विधानसभा सीट के लिए तय किए गए कांग्रेस उम्मीदवार के नाम पर विरोध जताते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने शनिवार को भोपाल में कांग्रेस मुख्यालय और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

मध्य प्रदेश में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 88 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है। लिस्ट पर नाराजगी जताने के साथ राज्य में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शाजापुर जिले के बुरहानपुर, शुजालपुर, नर्मदापुरम जिले के सिवनी-मालवा, रीवा जिले के सेमरिया, रतलाम जिले के जावरा और आलोट के समेत कई जगहों से पार्टी उम्मीदवारों के नामों पर आपत्ति जताई है।