Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

कांग्रेस ने झारखंड के गरीब लोगों का पैसा लूटा, राजनीति में उसका इस्तेमाल किया: दीपक प्रकाश

Jharkhand Politics: बीजेपी सांसद दीपक प्रकाश ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू के ठिकानों से आयकर विभाग की छापेमारी के दौरान बरामद 335 करोड़ रूपये झारखंड के गरीबों के हैं। और कांग्रेस पार्टी इस पैसा का राजनीति में इस्तेमाल कर रही है। 

बीजेपी सांसद ने कहा कि पहाड़ के जैसे काले धन निकल रहे हैं, मशीन खराब होती चली जा रही है, लेकिन काले घन का निकलना बंद नहीं हआ है। लूट का ये पैसा झारखंड का है। झारखंड के गरीबों का है। घोटाले का है, खनिज संपदा के लूट का है। और ये पैसा शराब घोटाले का है। इस पैसे का कांग्रेस राजनीति में इस्तेमाल कर रही है। लूट का पैसा सीधे दिल्ली की हाई कमान के पास पहुंचता है। जबकि पीएम मोदी की गारंटी है कि लूट का पैसा जनता के बीच वापस जाएगा।

दरअसल छह दिसंबर को आयकर विभाग ने झारखंड में कांग्रेस के सांसद धीरज प्रसाद साहू के स्वामित्व वाली ओडिशा में बनी बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड (कंपनी) में छापा मारा था। विभाग ने साहू के दूसरे ठिकानों पर भी छापेमारी की। 

आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को कहा कि तलाशी के दौरान बरामद नकदी की कीमत अब 350 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई है।