Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने पहले ही चुनावी वादों में से एक को लागू कर दिया- जयराम रमेश

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने बुधवार को घोषणा की कि छत्तीसगढ़ सरकार ने पहले ही अपने चुनावी वादों में से एक, प्रति एकड़ 20 क्विंटल उपज खरीदने का वादा पूरा कर लिया है।

जयराम रमेश ने कहा, "हमने छत्तीसगढ़ की जनता को 17 गारंटी दी। आज कई अखबारों में 17 नहीं, बल्कि 16 गारंटियां दर्ज हैं। क्योंकि आज से एक गारंटी लागू हो गई है। तो केवल 16 बचे हैं। ये गारंटी आज (छत्तीसगढ़ के) स्थापना दिवस पर लागू कर दी गई है। हमने पिछले चुनाव में 15 क्विंटल खरीदने का वादा किया था। इस चुनाव में हमने वादा किया था कि हम किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल (उपज) खरीदेंगे। हमने इसे आज से लागू कर दिया है।"

सत्तारूढ़ दल ने जनता से तीन प्रमुख वादे किए है, जाति जनगणना, प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीद और 17.5 लाख लोगों के लिए घर दिए जाएंगे, अगर वे दोबारा सत्ता में आती है।