Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

तेलंगाना में बनी कांग्रेस की सरकार फिर भी दिग्विजय सिंह उठा रहे सवाल

देश के तीन राज्यों में भले ही बीजेपी ने बाजी मारी हो, लेकिन कांग्रेस की तेलंगाना में जीत को किसी तरह से हल्के में नहीं आंका जा सकता. ऐसा इसलिए क्योंकि यह कांग्रेस का कड़ा संघर्ष ही था जिसने वहां मजबूत पैठ तैयार की और कांग्रेस वहां जीत सकी. लेकिन इसके बावजूद भी कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कई सवाल उठाए.

कांग्रेस ने तेलंगाना में केसीआर को हराने जैसा लगभग असंभव काम को संभव कर दिखाया लेकिन फिर भी कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कई सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है कि बीजेपी जिसने तेलंगाना में मात्र 8 सीट जीतीं, उनके कैंडिडेट ने तेलंगाना की सबसे वीआईपी सीट कामारेड्डी सीट में जीत हासिल कर ली. जबकि कामारेड्डी वह सीट है जहां से बीआरएस के के.चंद्रशेखर राव यानी तेलंगाना के पूर्व सीएम और कांग्रेस के रेवंत रेड्डी यानी तेलंगाना के होने वाले सीएम को हरा दिया. दिग्विजय ने कहा कि इस बात में काफी झोल सा लगता है.