Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका

कांग्रेस पार्टी को तगड़ा झटका लगा है. पौड़ी लोकसभा सीट से प्रबल दावेदार माने जा रहे पार्टी के दिग्गज नेता मनीष खंडूडी ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. मनीष खंडूरी पोड़ी लोकसभा सीट से कांग्रेस से चुनाव लड़ चुके है. मनीष पूर्व सीएम भुवन खंडूडी के पुत्र है और उत्तराखंड विधान सभा की स्वीकार ऋतु खंडूरी के भाई है. माना जा रहा है कि मनीष खंडूडी जल्द ही बीजेपी का हिस्सा बन सकते हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने इस्तीफे की जानकारी दी है. इसके बाद कांग्रेस में हड़कंप मंच गया है. पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह के करीबी पूर्व विधायक विजयपाल सजवान ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया. लोकसभा चुनाव के लिए टिहरी से टिकट की दावेदारी की थी.