Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में धीरज साहू से ईडी की पूछताछ, सीएम सोरेन से संबंधों के बारे में भी पूछा

Jharkhand: झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू से शनिवार को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने पूछताछ की। धीरज प्रसाद साहू सुबह करीब 11 बजे रांची में प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय पहुंचे थे।

अधिकारियों ने कहा कि ईडी सोरेन के साथ उनके कथित संबंधों के बारे में जानना चाहती है, साथ ही पिछले महीने दिल्ली में जेएमएम नेता के आवास से जब्त की गई लक्जरी कार के बारे में साहू से पूछताछ करना और उनका बयान भी दर्ज करना चाहती है।

अधिकारियों के मुताबिक, ईडी के अधिकारियों को दक्षिणी दिल्ली में झारखंड सरकार की तरफ से पट्टे पर दी गई संपत्ति में लक्जरी कार की चाबी मिली थी और छापे के बाद एजेंसी कार को जब्त कर अपने साथ ले गई थी।