Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे दुबई, हुआ जोरदार स्वागत

उत्तराखंड में निवेश को रफ्तार देने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दुबई पहुंचे। सीएम धामी के दुबई पहुंचने पर प्रवासी उत्तराखंडियों ने जोरदार स्वागत किया। इस बार मुख्यमंत्री के साथ स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत भी गए हैं। सीएम दुबई के बाद अबुधाबी भी जाएंगे। अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान सीएम,भारतीय उद्योग समूह और विदेशी औद्योगिक घरानों से उत्तराखंड में निवेश पर चर्चा करेंगे।

दोनों जगह से उत्तराखंड सरकार को लगभग आठ हजार करोड़ रुपये के निवेश के लिए करार होने की उम्मीद है। वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुबई पहुंचने पर हुए भव्य स्वागत के लिए सभी का आभार व्यक्त किया ने उन्होंने कहा, की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार में उत्तराखंड निवेश का केंद्र बिंदु बनता जा रहा है। उत्तराखंड में ज्यादा से ज्यादा निवेश से रोजगार के अधिकाधिक मौके बनेंगे। इससे उत्तराखंड के विकास को अभूतपूर्व गति मिलेगी। उत्तराखंड सरकार ने आठ-नौ दिसंबर को देहरादून में इन्वेस्टर्स समिट प्रस्तावित की है।