Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री चंपई सोरेन

झारखंड में आज चंपई सोरेन के कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन को कैबिनेट में शामिल किए जाने की चर्चा तेज हो गई है. इसके अलावा कई पुराने चेहरों को भी दोबारा से मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के द्वारा, राजभवन के बिरसा मंडप में विधायकों को मंत्री पद की गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी.

हालांकि चंपई सोरेन की मंत्रिमंडल में किसको-किसको जगह मिलने वाली है, इस पर सस्पेंस बरकरार है. आधिकारिक रूप से अब तक मंत्री पद की शपथ लेने वाले नाम की घोषणा नहीं की गई है. 2 फरवरी को मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने गठबंधन में सहयोगी पार्टी कांग्रेस कोटे से आलमगीर आलम और राजद पार्टी से सत्यानंद भोक्ता के साथ पद और गोपनीयता की शपथ ली थी.