Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

छिंदवाड़ा हुआ 'मोदीमय', इसे कांग्रेस से छीन लेंगे: CM मोहन यादव

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को विश्वास जताया कि बीजेपी छिंदवाड़ा लोकसभा सीट कांग्रेस के उम्मीदवार नकुलनाथ से छीन लेगी। बीजेपी ने कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू को उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव भी उनके साथ मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने मीडिया से कहा, "मुझे खुशी है कि छिंदवाड़ा की जनता ने तय कर लिया है कि लंबे समय से एक परिवार की राज करने की आदत को खत्म करना है। मुझे पूरा विश्वास है कि छिंदवाड़ा अब 'मोदीमय' और 'भाजपामय' हो गया है। हम सब मिलकर छिंदवाड़ा का विकास करेंगे। एक नया रास्ता और इस क्षेत्र को एक आदर्श लोकसभा बनाएंगे।”

जिला निर्वाचन कार्यालय में मोहन यादव के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी. डी. शर्मा, कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, कैलाश विजयवर्गीय और पार्टी के दूसरे वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।