Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

SC के फैसले ने केंद्र और ईडी को बेनकाब कर दिया, छत्तीसगढ़ शराब घोटाला पर बोले भूपेश बघेल

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल ने कथित शराब घोटाला पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कहा कि कोर्ट के फैसले ने ईडी औऱ केंद्र की सांठगांठ को उजागर कर दिया है।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने कथित 2,000 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में पूर्व आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा और उनके बेटे यश के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले को सोमवार को यह कहते हुए रद्द कर दिया कि कोई मामला बनता ही नहीं है।

बघेल ने कहा "हम कहते रहे कि कोई अपराध नहीं हुआ है और ईडी इसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकता। फिर भी उन्होंने 2 साल तक अपनी जांच जारी रखी और सरकार को नीचा दिखाते रहे। आखिरकार, सुप्रीम कोर्ट ने पूरी जांच खारिज कर दी। अब ईडी को इस जांच के पीछे का कारण बताना चाहिए बिना किसी अपराध के और किसके दबाव में ये किया गया? ये साफ है कि ये जांच सरकार, लोगों को परेशान करने के लिए की जा रही थी।”