Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

छत्तीसगढ़ सरकार ने फिल्म 'आर्टिकल 370' को किया टैक्स फ्री, ऐसा करने वाला बना दूसरा राज्य

Raipur: छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार ने शुक्रवार को बॉलीवुड फिल्म 'आर्टिकल 370' को राज्य में टैक्स फ्री करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शुक्रवार शाम को रायपुर के एक मॉल में फिल्म देखने के बाद इसे टैक्स फ्री घोषित कर दिया। ये फिल्म जम्मू कश्मीर से भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने के इर्द-गिर्द केंद्रित है।

एक दिन पहले ही पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार ने फिल्म को टैक्स फ्री करने का फैसला किया था। राज्य के जनसंपर्क विभाग की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि साय के साथ उनकी पत्नी कौशल्या देवी साय और कैबिनेट सहयोगी रामविचार नेताम और केदार कश्यप भी थे। आदित्य सुहास जंभाले के डायरेक्शन वाली इस फिल्म में एक्ट्रेस यामी गौतम हैं। ये फिल्म 23 फरवरी को रिलीज हुई थी।

फिल्म को टैक्स फ्री घोषित करते हुए मुख्यमंत्री साय ने कहा है कि लोग कहते थे कि अनुच्छेद 370 को जम्मू कश्मीर से कभी नहीं हटाया जा सकता है और अगर ऐसा किया जाता है, तो इससे खून-खराबा होगा लेकिन पीएम मोदी और अमित शाह की कुशलता के कारण इसे खत्म कर दिया गया। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में अब शांति बहाल हो गई है और लोग अब स्वतंत्र रूप से रह रहे हैं।