Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

Chhattisgarh: बीजेपी पर्यवेक्षकों ने सीएम उम्मीदवार पर सस्पेंस के बीच विधायकों से की मुलाकात

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में विधायक दल का नेता चुनने के लिए बीजेपी के नवनिर्वाचित 54 विधायकों की महत्वपूर्ण बैठक रायपुर में हो रही है। जिसमें अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर सस्पेंस खत्म होने की पूरी संभावना है।

बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा, सर्बानंद सोनोवाल और बैठक के दौरान दुष्यंत कुमार गौतम ने बीजेपी छत्तीसगढ़ अध्यक्ष अरुण साव के साथ विधायकों से मुलाकात की। इस बात को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि बीजेपी के हाल ही में बिना किसी सीएम चेहरे की घोषणा किए चुनाव लड़ने के मद्देनजर मुख्यमंत्री का पद किसे मिलेगा।

बीजेपी के छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर, केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया और राज्य के लिए पार्टी के सह-प्रभारी नितिन नवीन भी शामिल होंगे। माथुर ने विश्वास जताया कि छत्तीसगढ़ में 2024 के संसदीय चुनावों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा।

साल 2018 के लोकसभा चुनावों में, भाजपा ने राज्य की कुल 11 सीटों में से 9 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस को केवल दो सीटें मिली थीं। हाल ही में हुए राज्य विधानसभा चुनावों में, बीजेपी ने 90 में से 54 सीटें और कांग्रेस ने 35 सीटें जीतीं। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) एक सीट जीतने में कामयाब रही।

ऐसी अटकलें हैं कि अगर बीजेपी पार्टी के दिग्गज नेता रमन सिंह को नहीं चुनती है, जो 2003 से 2018 तक तीन बार सीएम रहे, तो वह किसी ओबीसी या आदिवासी चेहरे को मुख्यमंत्री बना सकती है। पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णु देव, विधायक चुने जाने के बाद केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देने वाली रेणुका सिंह, राज्य के पूर्व मंत्री रामविचार नेताम और लता उसेंडी और विधानसभा चुनाव जीतने वाली सांसद गोमती साय को आदिवासी समुदाय से दावेदार के रूप में देखा जा रहा है।