Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

चंपई सोरेन की थोड़ी देर में ताजपोशी, सरकार बचाने में कांग्रेस ने निभाया रोल

झारखंड में हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद शुक्रवार दोपहर चंपई सोरेन राज्य के 12वें सीएम के तौर पर शपथ लेंगे. जमीन घोटाले केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के द्वारा हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी और मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद सूबे में पिछले करीब 40 घंटे तक कोई सरकार नहीं रही. झारखंड में न तो कोई मुख्यमंत्री है, न ही कार्यवाहक मुख्यमंत्री और इस सब के बीच कड़ाके की ठंड में सियासत गरमा गई है. राजभवन ने काफी इंतजार कराने के बाद गुरुवार देर रात शपथ ग्रहण का समय तय किया है, जिसके बाद चंपई सोरेन अब हेमंत की जगह सत्ता की कमान संभालेंगे.

हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने और ईडी के द्वारा उन्हें गिरफ्तार किए जाने के बाद ही कांग्रेस झारखंड की महागठबंधन सरकार बचाने की मुहिम में जुट गई थी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोध कांत सहाय से लेकर आलमगीर आलम तक झारखंड में एक्टिव रहे. जेएमएम नेताओं के साथ कांग्रेस भी पूरी मशक्कत के साथ सत्ता को बचाए रखने में जुट गई. महागठबंधन विधायकों को ऑपरेशन लोटस से बचाए रखने के लिए कांग्रेस शासित राज्य तेलंगाना में भेजा जा रहा है.