Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

चंडीगढ़ में किसानों के साथ केंद्र की बैठक आज

13 फरवरी को किसान संगठनों के दिल्ली कूच कार्यक्रम को रोकने का पंजाब सरकार ने अहम प्रयास शुरू किया है. किसान संगठनों के साथ आज अहम बैठक होगी. पंजाब के सीएम भगवंत मान किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच मध्यस्थता करेंगे. इस बैठक में किसानों की मांगों पर विचार किया जाएगा. केंद्रीय सरकार की कमेटी के सदस्य भी बैठक में मौजूद में रहेंगे. पंजाब महात्मा गांधी स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, सेक्टर 26, चंडीगढ़ में शाम 5 बजे ये अहम बैठक होगी.

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने वीडियो जारी कर जानकारी दी है कि पंजाब के मुख्यमंत्री ने हमें बैठक के लिए आज चंडीगढ़ बुलाया है. इस बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री के साथ-साथ केंद्र के तीन मंत्री भी मौजूद रहेंगे.

13 फरवरी के दिल्ली मार्च की तैयारियों से पहले संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) और पंजाब किसान मजदूर मोर्चा को लामबंद करने की कोशिशें शुरू हो गई हैं.