Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

जातीय सर्वेक्षण किसी समुदाय के खिलाफ नहीं बल्कि पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए है- पप्पू यादव

बिहार: जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने मंगलवार को राज्य में जाति सर्वेक्षण कराने के लिए बिहार सरकार की सराहना की। पप्पू यादव ने देशभर में जाति सर्वेक्षण कराने की बात भी की। पप्पू यादव ने कहा कि पूरे देश में जाति सर्वेक्षण होना चाहिए और उसके बाद परिसीमन करना चाहिए। उन्होंने कहा  जाति सर्वेक्षण किसी जाति के खिलाफ नहीं है और इसमें कोई राजनीति नहीं है। 

बिहार में नीतीश कुमार सरकार ने सोमवार को जाति सर्वेक्षण के नतीजे जारी किए। इस सर्वेक्षण से पता चला है कि ओबीसी और इकोनॉमिक बैकवर्ड क्लास (ईबीसी) राज्य की कुल आबादी का 63 फीसदी हैं। बिहार के मुख्य सचिव विवेक सिंह ने जातिगत जनगणना की रिपोर्ट जारी की। 

आंकड़ों के अनुसार, राज्य की कुल जनसंख्या 13.07 करोड़ से कुछ ज्यादा है और इसमें  अत्यंत पिछड़ा वर्ग 36 प्रतिशत आबादी के साथ सबसे बड़ा सामाजिक वर्ग है। इसके बाद अन्य पिछड़ा वर्ग की आबादी 27.13 प्रतिशत है।