Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

ओडिशा: 290 करोड़ रुपये की नकदी जब्त होने का अनुमान, 'अब तक का सबसे ज्यादा' जब्त काला धन

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक ओडिशा के डिस्टिलरी समूह और उससे जुड़ी इकाइयों के खिलाफ आयकर विभाग के छापों के बाद 'बेहिसाब' नकदी की जब्ती 290 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है। सूत्रों का कहना है कि ये किसी भी एजेंसी की तरफ से एक ही अभियान में जब्त किया गया 'अब तक का सबसे ज्यादा' काला धन है।

अधिकारियों ने बताया कि कर विभाग ने नोटों की गिनती के लिए करीब 40 बड़ी और छोटी मशीनें लगाई हैं और छह दिसंबर को इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए विभाग और बैंक के और कर्मचारियों को बुलाया है। इनके अलावा, विभाग की तरफ से जब्त नकदी को राज्य के सरकारी बैंकों में ले जाने के लिए और वाहनों की भी मांग की गई है।

सूत्रों ने बताया कि झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू से जुड़े एक परिसर की भी तलाशी ली गई। सूत्रों ने बताया कि कर अधिकारी अब कंपनी के कई अधिकारियों और इसमें शामिल दूसरे लोगों के बयान दर्ज कर रहे हैं और नकदी की गिनती शनिवार तक पूरी होने की उम्मीद है।