Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

एयरपोर्ट से आया कॉल, CM आ रहे हैं पांच इन्वर्टर-बैटरी भेजो,

बिहार में ठगी के एक से एक मामले सामने आ रहे हैं. पहले बिहार के जमुई में SDO बनकर साइबर ठगों ने एक शख्स के खाते से सात लाख उड़ा लिए और अब पटना में पांच इन्वर्टर और पांच बैटरी की ठगी का मामला सामने आया है. मामला पटना के हवाई अड्डा थाने का है. यहां एक ठग ने एक दुकानदार को मोबाइल से कॉल किया और कहा कि ‘मैं पटना एयरपोर्ट से बात कर रहा हूं. पटना एयरपोर्ट के सर्वर बिल्डिंग के लिए पांच 5 इन्वर्टर 5 बैटरी चाहिए. बिहार के सीएम यहां आने वाले हैं. दोनों समान के लिए कोटेशन भेजिए. कोटेशन मिलने के बाद फोन पर ही शख्स ने आर्डर भेजने के लिए कहा. उसने सुधा दूध डेयरी के पास आर्डर ऱखने के लिए.

इसके बाद दुकानदार ने 5 बैटरी और 5 इन्वर्टर एयरपोर्ट के लिए रवाना कर दिया. दोनों सामान एयरपोर्ट पहुंचता इससे पहले सुधा दूध बूथ के पास आर्डर करने वाला शख्स कार से पहुंच गया और सामान लेकर 1 लाख 84 हजार 500 रुपए का चेक गाड़ी वाले को दे दिया.