Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

Karnataka: कैफे ब्लास्ट पर बोले मुख्यमंत्री सिद्दारमैया, दो-तीन दिन में गिरफ्तार होंगे दोषी

Bengaluru: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने रविवार को कहा कि पुलिस ने उन्हें बताया है कि रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट के दोषियों को दो से तीन दिन में गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सिद्दारमैया ने कहा कि केस सीसीबी को सौंप दिया गया है जो अच्छी तरह से इसकी जांच करेगी। 

बता दें शहर के रामेश्वरम नाम के कैफे में शुक्रवार को हुए बम विस्फोट में 10 लोग घायल हुए थे। बेंगलुरू पुलिस ने इस मामले में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।