Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

शराब कांड में सीएम केजरीवाल ने तोड़ी चुप्पी, काग्रेंस पर भी भड़के

दिल्ली में एक बार फिर संकट के सियासी बादल छा गए हैं।  संकट के घेरें मे सीएम केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ गई है। दिल्ली में सियासी उथल पुथल के बीच अरविंद केजरीवाल ने अपनी दुख जाहिर किया है। सीएम ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि  ये शरबा घोटाल पूरी तरह से फर्जी इसे सिर्फ सरकार को घेरने और बदनाम करने की सजिश के तहत रचा गया है।  जांच एजेसियों ने अब तक कि कई बार इन झूठे आरोपों के चलते तफ्तीश की है लेकिन जांच मे कुछ भी सामने नहीं आया है। कोई  तथ्य हाथ नहीं लगा है। ठीक इसी तरह से शराब घोटाले में भी यही होगा। जांच एजेसियों का सिर्फ एक ही मकसद हैं को लोगों में सरकार के  खिलाफ उलझाने और डराने की कोशिश की जा रहा है। इससे देश किसी भी हालत में तरक्की नहीं कर सकता है।

इतना ही नहीं सीएम केजरीवाल कांग्रेस को लेकर भी अपनी प्रतिक्रियां रखी है।  उन्होंने ने कहा कि कांग्रेस अगर इस समय साथ नहीं देती है तो इससे मुझे कोई फर्क नहीं पडता है। इसी के साथ सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। सीएम ने ये बी कहा  कि जो इस सयम किया जा रहा है वो बिल्कुल  भी सही नहीं। केंद्र सरकार सिर्फ एजेंसियों का गलत इस्तेंमाल कर रही है।  ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई जैसी कंपनियों का सहारा लेकर डर फैलाने का काम  किया  जा रहा है। केंद्र सरकार का अब एक ही मकद रह गया है कि पूरे देश में डर का महौल पैदा किया जाए। 

कोई भी क्षेत्र  हो बिजनेस, व्यापार, एजेंसी, इंडस्ट्रीहर जगह डर फैलाने का का किया जा रहा है। अग ऐसा रहा तो देश कभी तरक्की नहीं कर पाएगा। और दिन ब  दिन गर्त में  गिरता जाएगा। हम चाहते  है कि हमारा देश चाईना जैसे  देशों से कंपटीशन करें लेकिन नहीं यहां तो हमारे यहां जो इंडस्ट्री काम कर रही हैं। उनको ही नही चलने दिया जा रहा है।  ऐसे  एजेंसी एजेंसी का गेम चलेगा देख कभी आगे नहीं बढ़ पाएगा।इसी  केसाथ सीएम केजरी वाल ने कही कि हमारी शराब घोटाला पूरी तरह स फर्जी है. कहीं भी किसी  से एक भी पैसे का लेन देन नहीं किया गया है। आज  शरराब घोटाला लेकर आए हैं जब ये ख्म हो जाएगा कल को कुछ और लेकर आएंगे।