Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

मेघालय: सीएम कोनराड संगमा ने 10 बेड के आईसीयू प्रोजेक्ट की शुरूआत की

मेघालय के 11 जिलों के 14 स्वास्थ्य केंद्रों में 10 बेड के आईसीयू प्रोजेक्ट की शुरूआत की गई है। ये प्रोजेक्ट जिला स्तर के सरकारी अस्पतालों में 10 आईसीयू बेड सुनिश्चित करता है। ये प्रोजेक्ट मेघालय सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग और ई-गवर्नमेंट फाउंडेशन के बीच निजी सार्वजनिक भागीदारी के तहत एक पहल है। इस प्रोजेक्ट को मंगलवार को मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा और स्वास्थ्य मंत्री अम्परीन लिंगदोह ने लॉन्च किया।
 
हेल्थ केयर को राज्य सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता बताते हुए मुख्यमंत्री संगमा ने कहा कि प्रतिशत के हिसाब से साढ़े पांच साल में मेघालय हेल्थ केयर पर खर्च करने के मामले में नंबर वन राज्य बन चुका है। उन्होंने बताया कि मेघालय के बजट का आठ प्रतिशत हिस्सा हेल्थ केयर पर खर्च किया जाता है। स्वास्थ्य मंत्री अम्परीन लिंगदोह ने कहा कि प्रोजेक्ट के जरिए राज्य सरकार लोगों को जिला स्तर पर आईसीयू देखभाल देने में सक्षम होगी। उन्होंने कहा कि 10 बेड आईसीयू प्रोजेक्ट की शुरूआत राज्य में हेल्थ केयर सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में बदलाव लाने वाला कदम साबित होगा।
 
उद्घाटन समारोह में इन्फोसिस के चेयरमैन नंदन नीलेकणि, 10 बेड आईसीयू के चेयरमैन श्रीकांत नाधुमुनि, करुणा ट्रस्ट के संस्थापक डॉ. सुदर्शन हनुमप्पा और सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ और वैज्ञानिक नचिकेत मोर मौजूद थे। 10 बेड आईसीयू प्रोजेक्ट देश में अपनी तरह का पहला प्रोजेक्ट है जो रोगी की सेहत में सुधार और हेल्थ केयर प्रोफेशनलों पर वर्कलोड को कम करने के लिए जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस पर आधारित डिजिटल टूल की पेशकश करती है।

मेघालय में 14 सेंटरों पर 10 बेड आईसीयू प्रोजेक्ट चलाने के लिए विनोद खोसला और एचडीएफसी बैंक परिवर्तन ने फंडिंग की है।