Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

CM भजनलाल ने बीजेपी को बताया हर वर्ग की पार्टी, कहा- अच्छे सुझावों को घोषणापत्र में करेंगे शामिल

Jaipur: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को कहा कि बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जो मजदूरों, किसानों और समाज के हर वर्ग के लोगों से सुझाव लेती है। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी को सुझाव अच्छे लगे तो उन्हें घोषणापत्र में शामिल किया जाएगा। 

जयपुर में 'विकसित भारत संकल्प पत्र सुझाव' के लिए एलईडी रथों को हरी झंडी दिखाने के लिए आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा, "कई पार्टियां हैं लेकिन हमारी पार्टी ने विधानसभा चुनावों के दौरान लोगों से सुझाव लिए, लोग अपने गांवों में क्या चाहते हैं, इसके बारे में सुझाव लिए। सत्ता में आने पर राजनैतिक दल को क्या करना चाहिए इसके बारे में लोगों से पूछा गया। पीएम मोदी का कहना है कि कोई भी व्यक्ति सुझाव दे सकता है। भले ही लोग अशिक्षित हों, उनके पास जीवन का अनुभव है। इसलिए वो भी एलईडी रथ के जरिए अपने सुझाव दे सकते हैं।