Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

सीएम ममता बनर्जी का बड़ा दावा, कहा- बीजेपी 200 सीटें भी नहीं जीत पाएगी

Alipurduar: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि बीजेपी कौन होती है ये तय करने वाली कि कोई क्या खाएगा या क्या नहीं खाएगा। या कोई क्या पहनेगा और क्या नहीं।

अलीपुरद्वार में रैली के दौरान ममता बनर्जी ने कहा,"बीजेपी को क्या हो गया? उसे इतनी ईर्ष्या हो गई। वो जानते हैं कि उन्हें भारत में 200 सीटें भी नहीं मिलेंगी। उन्होंने भारत में ऐसी व्यवस्था बना दी है कि अगर कोई भारत में किसी सिख को देखता है, तो वो उसे खालिस्तानी कहते हैं। मुसलमान उसे पाकिस्तानी कहते हैं, अगर वो किसी बंगाली को देखते हैं, तो वो पूछते हैं कि बंगाली मछली क्यों खाते हैं। आपको शाकाहारी खाना खाने से कौन रोक रहा है? जो लोग शाकाहारी खाना खाना चाहते हैं, वो ऐसा करेंगे, और जो लोग मांसाहारी भोजन खाना चाहते हैं, वो ऐसा करेंगे। लेकिन आप कौन होते हैं इस पर फैसला लेने वाले? आप कौन होते हैं ये तय करने वाले कि कौन किस तरह के कपड़े पहनेगा और कैसा खाना खाएगा? ये इस देश की जनता तय करेगी।"