Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

मणिपुर में CBI एक्शन से मची खलबली, गिरफ्तार आरोपियों को ले जाना पड़ा असम, आज से शटडाउन

मणिपुर में जातीय हिंसा की आग छह महीने बाद भी नहीं थमी है. राज्य में एक बार फिर हिंसा की लहर है. दो स्टूडेंट्स के लापता होने और बाद में उनके शव मिलने के बाद से हालात खराब हैं. इस केस में मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने ऐलान किया कि दो मणिपुरी युवकों के अपहरण और हत्या के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. माहौल खराब होने की वजह से उन्हें असम शिफ्ट कर दिया गया है.

सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि आरोपियों को उनके अपराधों के लिए अधिकतम सजा मिले. गिरफ्तार किए गए चारों लोगों में मुख्य आरोपी की पत्नी भी शामिल है और उन्हें स्पेशल फ्लाइट से असम भेजा गया है. शुरुआत में मामले के संबंध में 11 और 9 साल की दो नाबालिग लड़कियों को हिरासत में लिया गया था, लेकिन बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया. ये लड़कियां मुख्य आरोपी की बेटियां हैं. मारे गए दोनों युवक-युवती मैतेई समुदाय से थे.