Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

Bihar News: गोपालगंज पुलिस ने शराब के मामले में तोड़ा 5 साल का रिकॉर्ड, ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी

Bihar News:  गोपालगढ़ पुलिस ने शराब के मामले में पिछले 5 साल का रिकॉर्ड मात्र 31 दिन के अंदर तोड़ दिया है. गोपालगंज पुलिस ने जुलाई माह के अंदर जहां 833 लोगों को शराब के मामले में गिरफ्तार कर हवालात का रास्ता दिखाया है. वहीं 51हजार 629 लीटर शराब को भी बरामद किया है.

वही इस मामले में गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गोपालगंज पुलिस के लिए यह बड़ी उपलब्धि है. जुलाई माह में शराब को लेकर एक विशेष अभियान चलाया गया. जहां 511 लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया. तो इस मामले में शामिल 322 लोगों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही पुलिस की चली इस कार्रवाई में 170 वाहनों को पुलिस ने जप्त किया है जिसमें 8 ट्रक, 33 चार पहिये की गाड़ी, 122 दो पहिये की गाड़ी और 7 तीन पहिये वाहन को जप्त किया गया है.

Bihar News:  शराब बरामद मामले में जिला के नंबर वन रहा कुचायकोट थाना अकेले 31000 लीटर शराब को जप्त किया है, तो दूसरे स्थान पर रहा जादोपुर थाना 4500 लीटर शराब जप्त किया है, हालांकि इस अभियान में जिले के सभी थाना अध्यक्ष ने अपनी अच्छी जिम्मेदारियां निभाई है. बेहतर काम करने वाले कुचायकोट और जादोपुर थाना अध्यक्ष को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा.