Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

Bihar News: बिहार में प्रेम प्रसंग के चलते सिरफिरे आशिक ने मामी को मारी गोली, पुलिस की जांच जारी

बिहार के मुजफ्फरपुर से दिल झकझोर वाली खबर सामने आई है, जहां मामी के प्यार में पागल सिरफिरे आशिक ने तमंचा लेकर शादीशुदा प्रेमिका के घर पहुंचा। जहां उसने पहले प्रेमिका को गोली मारी, फिर खुद को भी गोली मार ली। जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया ‌।। 

घटना के बाद युवक ने बाद में स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। बताया जा रहा है 2015 में  युवती की शादी हो गयी थी, जिसके बाद एक बेटा और बेटी हुआ और दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश थे। इसी बीच 2021 में पती पत्नी और वो की एंट्री हो गई.

दोनों के बीच पिछले दो साल तक प्रेम प्रसंग चलता रहा, पड़ोस के भांजे के प्यार में मामी इतना पागल हो गई थी कि सात फेरों की सारे रस्मों को तोड़कर घर से भाग निकली। काफी मशक्कत के बाद पति अपनी पत्नी को एक महीना बाद घर ले वापस आया और एक बार फिर से दोनों पुरानी बातों को भूलकर जीवन व्यतीत करने लगे.

जिसके बाद बातचीत ना होने पर युवक अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा और चुपके से उसके घर में घुस गया. उसके बाद दोनों के बीच काफी विवाद होने लगा और सनकी प्रेमी इतना आग बबूला हो गया कि उसने हथियार निकालकर प्रेमिका को गोली मार दी. इतना ही नहीं इसके बाद युवक ने खुद को भी गोली मार ली.

आवाज सुनकर मौके पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया, स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को मामले की जानकारी दी. आनन-फानन में घायलों के इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इसके साथ ही पुलिस ने मौके से पिस्टल बरामद क्र ली है,

पुलिस का कहना है कि एक युवक ने एक महिला को गोली मार दिया उसके बाद गोली मार लिया है। दोनों के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है और मामले की जाँच की जा रही है.