Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

बिहार विधानसभा की कार्यवाही जारी, सीएम नीतीश कुमार फ्लोर टेस्ट के लिए पहुंचे सदन

फ्लोर टेस्ट के लिए  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को बिहार विधानसभा पहुंचे। रिकॉर्ड नौवीं बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले नीतीश कुमार जेडीयू के भीतर के हालात पर करीब से नजर रख रहे हैं, सीएम नीतीश जेडीयू विधायक दल की बैठक में शामिल हुए और एक दिन पहले आयोजित लंच में भी पहुंचे थे।  

आरजेडी गठबंधन भी फ्लोर टेस्ट में अपनी पूरी ताकत लगा रहा है तो वहीं एनडीए गठबंधन, जिसमें नीतीश कुमार ने शामिल होकर नौवीं बार सीएम पद की शपथ ली है।वे भी फ्लोर टेस्ट में पास होने के लिए जी जान से जुटे हैं। 

बिहार विधानसभा में 128 विधायकों की ताकत के साथ एनडीए गठबंधन बहुत अच्छी स्थिति में है। लेकिन सभी पार्टियां अपने विधायकोें को जोड़े रखने की जद्दोजहद में लगी हैं।