Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

रो रहा था बच्चा, चल रही थीं सांसें, डॉक्टर साहब ने थमा दिया डेथ सर्टिफिकेट

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एसकेएमसीएच में एक बच्चे का डेथ सर्टिफिकेट डॉक्टर ने जारी कर दिया जबकि बच्चे की सांसें चल रही थी वह रो भी रहा था. बच्चे को रोता देख परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद आनन फानन में उसका इलाज शुरू किया गया. हालाकि चार घंटे बाद बच्चे की मौत हो गई. बच्चे को चार दिन पहले एनआइसीयू में भर्ती कराया गया था.

श्रीकृष्ण चिकित्सा महाविद्यालय में मधुबनी सहारघाट गांव के श्रीनारायण राउत ने अपने चार दिन के नवजात को गंभीर हालत भर्ती कराया था. बच्चे को इलाज के लिए NICU वार्ड में भर्ती कराया गया था. बच्चे की हालत गंभीर थी इस वजह से डॉक्टर वेंटिलेटर पर रखकर उसका इलाज कर रहे थे. लेकिन रविवार की शाम र 6:45 बजे डॉ. विनय सागर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया. बच्चे को वेंटिलेटर से हटा कर उसका डेथ सर्टिफिकेट डॉ.विनय सागर ने जारी कर दिया.