Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

बिहार: एनडीए में सीट शेयरिंग के साथ 8 सांसदों का पत्ता साफ

एनडीए गठबंधन का सियासी कुनबा 2019 के लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार बढ़ गया है. 2019 में एनडीए में बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी शामिल थी, लेकिन इस बार पुराने तीन प्रमुख दलों के साथ-साथ उपेंद्र कुशवाहा और जीतनराम मांझी की पार्टी भी शामिल है. ऐसे में सीट शेयरिंग में जेडीयू को पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में दो सीटें कम मिली हैं और उसे अपने दो मौजूदा सेटिंग सीट छोड़नी पड़ी है. बीजेपी ने भी अपनी एक सेटिंग सीट छोड़ी है. इसके अलावा पशुपति पारस के साथ रहने वाले एलजेपी के पांच सांसदों की सीटें चिराग पासवान के खेमे में चली गई हैं. इस तरह टिकटों की घोषणा से पहले ही एनडीए के 8 सांसदों का टिकट कट गया है.