Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

हिमाचल में कांग्रेस को बड़ा झटका, 6 विधायकों ने की बगावत, बीजेपी में शमिल

लोकसभा चुनाव को बहुत  ही कम सयम बचा है लेकिन उससे पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस आलकमान में एक के बाद बगावती दौर देखा जा रहा है। पार्टी से अबी तक कई दिग्गज कांग्रेस से किनारा कर चुके हैं तो वहीं इसी बीच के बड़ी खबर सामने आई है हिमालचल से जहां कांग्रेस से 6 विधायकों ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है। बागी विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है।  तीन निर्दलीय दल से हैं।  कांग्रेस से बगावत करने वाले नेताओं  के नाम कुछ इस तरह से हैं। नेता सुधीर शर्मा रवि ठाकुर, राजिदंर राणा, इंदर दत्त लखन पाल, चेतन्य शर्मा और देविदंर कुमार भुट्टों का नाम शामिल है।  

 हिमाचल में इन नेताओं के बागी तेवर दिखाने से कांग्रेस का एक बड़ा माना जो रहा है लेकिन इन नेताओं के बीजेपी ज्वाइन करने से पार्टी का कुनबा और बढ़ गया है। इससे आम चुनाव से पहले बीजेपी में जाना कहीं न कहीं बीजेपी के लिए सियासी मुनाफे के तौर पर माना जा रहा है।  बता दें कि इन सभी नेताओं के बजट सत्र में गैर मौजूदगी की वजह से स्पीकर ने इन्हें अयोग्य ठहरा दिया है।