Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

एमपी से बीजेपी को बड़ा झटका, राज्यसभा सांसद अजय प्रताप ने दिया इस्तीफा

 
 देश में इन दिनों चुनावी बयार बह रही है सभी इसमें डूबे हुए हैं। लोकसभा चुनाव की तारीखों का संखनाद भी होना है अभी कुछ ही देर पहले ये पहले खबर आई मशूहर गायिका अनुरादा पौडवाल बीजेपी में शामिल हुई है औऱ ऐसे में बीजेपी के लिए लोकसभा के चुनाव को देखते हुए सियासी फायदा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। एमपी में पार्टी के राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने बीजेपी से किनारा कर लिया है औऱ अपनी राज्य सभा की प्राथिमक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। 

बता दें कि चाहें वो इंडिया गठबंधन हो या फिर एनडीए सभी में पूरा मसला है सीटों की शेयिरंग को लेकर कही बात बन रही है तो कही बात बिगड़ रही है। तो सीट सेयरिंग को लेकर ही पार्टी के नेता साथ छोड़ रहे  और दूसरी दलों में शामिल होना मुनासिब समझ रहे है। तो ऐसे में माना जा रहा है कि एमपी के सीदी जिले से सांसद अजय नाराज थे। सूत्र बता रहे है कि लोकसभा सीट नहीं मिलने की वजह से ये बीजेपी से नाराज थे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसी वजह से इन्होंने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। 

बता दें ये जानकारी सांसद ने खुद एक्स पर ट्ववीट कर दी है उन्होंने अपने ट्ववीट पर लिखा है कि हमारा कार्यकाल 2 अप्रैल को समाप्त हो रहा है पार्टी ने उन्हे दोबारा से इसके लिए नहीं चुना है।  ऐसे में मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीपा दे रहा हूं। पार्टी ने मुझे 2018 मार्च में पार्टी उम्मीदवार बनाया था। सांसद प्रताप ने कहा कि मैने अपना इस्तीफा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा औऱ प्रदेश प्रभारी वीडी शर्मा को भेज दिया है।