Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

फरीदाबाद: स्कूली छात्राओं को वितरित की गई साइकिल, छात्राएं बोली- अब स्कूल जाने में होगी आसानी

सामाजिक संस्थाओं द्वारा 1000 से भी ज्यादा सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं को साइकिल वितरित किया गया। इस मौके पर विधायक नरेंद्र गुप्ता भी उपस्थित रहे। विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि जिस तरह से सामाजिक संस्थाओं ने आज 1000 से भी ज्यादा सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को साइकिल वितरित की है यह समाज के लिए बहुत ही अच्छा संदेश है। अब इन सभी छात्राओं का समय बचेगा। इन साईकिलों की मदद से घर से स्कूल समय पर पहुंच जाया करेंगीं। 

जिनका घर से स्कूल दूर था उन्हें बस से या ऑटो से स्कूल तक आना पड़ता था। लेकिन अब उनका समय और पैसा दोनों बचेगा। जिस तरह से सामाजिक संस्थाओं ने मिलकर इन सब बच्चियों पर ध्यान दिया और उन्हें आज साइकिल वितिरत की यह एक बहुत अच्छा कदम है। सरकार भी ऐसे बच्चियों के लिए तरह-तरह के स्कीम लाकर उनकी मदद करती है। सरकार भी छात्र-छात्राओं की मदद में कभी पीछे नहीं हटती क्योंकि प्रधानमंत्री का भी यही सपना है कि सब पढ़े और सब बढ़े। आज इस सपने को साकार करते हुए यह कदम आगे बढ़ाया गया है।

रोटरी क्लब के सदस्यों ने भी कहां की यह कदम जरूरतमंद लोगों के लिए उठाया गया है यह सभी बच्चियों गरीब परिवार से और जरूरतमंद है इन्हें इस चीज की जरूरत थी इसलिए इस कदम को उठाते हुए आज 1000 से भी ज्यादा साइकिल इन बच्चियों को वितरित की गई है यह ऐसे परिवार से बच्चियों हैं जहां पर इनका साइकिल या कोई और चीज खरीदना भी बहुत मुश्किल होता है इसलिए रोटरी क्लब द्वारा इन सभी बच्चों की मदद की गई है यह सभी बच्चियों साइकिल लेकर बहुत खुश हैं समाज के लोगों को भी यही संदेश देना चाहते हैं कि जरूरतमंद लोगों की मदद करते रहना चाहिए।

साइकिल मिलने पर स्कूली छात्राओं और बच्चियों ने कहा कि अब उन्हें स्कूल जाने में कोई परेशानी नहीं होगी इससे उनका समय बचेगा पहले घर से स्कूल जाने में आधे घंटे से ज्यादा का समय लग जाया करता था लेकिन अब वह इसी साइकिल से स्कूल 10 से 12 मिनट में पहुंच जाएंगी। बच्चियों ने कहा कि साइकिल मिलने पर बहुत ज्यादा खुशी हो रही है.

रिपोर्ट- दीपक, हरियाणा