Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

गुजरात में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' पार्टी के लिए बूस्टर डोज का काम करेगी: जयराम रमेश

Gujarat: कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने शुक्रवार को कहा कि 'भारत जोड़ो न्याय' यात्रा गुजरात कांग्रेस के लिए बूस्टर डोज होगी। जयराम रमेश ने कहा कि अगले तीन दिनों तक हम गुजरात के अलग-अलग हिस्सों की यात्रा करेंगे। ये बहुत अहम है क्योंकि ये जनजातीय इलाका है और राहुल जी लगातार जल, जंगल और जमीन से जुड़े मुद्दों पर बात कर रहे हैं।

जयराम रमेश ने कहा कि हमारे संगठन में नई ऊर्जा आ रही है, हमारे कार्यकर्ता कड़ी मेहनत कर रहे हैं और ये भारत जोड़ो न्याय यात्रा गुजरात कांग्रेस के लिए बूस्टर डोज होगी। राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा गुरुवार को पड़ोसी राज्य राजस्थान से गुजरात में दाखिल हो गई और कांग्रेस नेता का उनकी पार्टी के साथ-साथ आम आदमी पार्टी के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

10 मार्च की शाम को नवगाम में महाराष्ट्र में दाखिल होने से पहले ये दाहोद, पंचमहाल, छोटा उदयपुर, भरूच, तापी, सूरत और नवसारी जिलों से होकर गुजरेगी।