Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

इनकार पर की कुटाई, मारे लात-घूसे; कानपुर की यूनिवर्सिटी में रैगिंग कांड

कानपुर के कॉलेज और विश्वविद्यालयों में रैगिंग की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. शहर में रैगिंग की घटनाएं रोकने के लिए प्रशासन के सारे प्रयास असफल हो रहे हैं. सीनियर छात्र कॉलेज और यूनिवर्सिटी कैंपस में जूनियर छात्रों की रैगिंग करने से बाज नहीं आ रहे हैं. दो दिन पहले ही कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में प्रथम सेमेस्टर छात्र के साथ दो सीनियर छात्रों ने जमकर मारपीट की. मारपीट के मामले में यूनिवर्सिटी कैंपस में जांच कमेटी बनाई गई.

जांच कमेटी ने गुरुवार को अपनी रिपोर्ट पेश की है. इसमें जूनियर छात्र से रैगिंग करने का खुलासा हुआ है. पुलिस ने सीनियर छात्र अभिषेक व पुष्पेंद्र के खिलाफ थाना नवाबगंज में एफआईआर दर्ज की है. पीड़ित छात्र की शिकायत पर यह एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस की जांच में रैगिंग की भी धारा भी बढ़ाई जाएगी.