Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

जालौर से बीएसपी प्रत्याशी लाल सिंह ने वापस लिया नाम, वैभव गहलोत को देंगे समर्थन

Rajasthan: राजस्थान की जालौर सिरोही सीट से बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के उम्मीदवार लाल सिंह ने लोकसभा चुनाव से पहले सोमवार को अपना नामांकन वापस ले लिया। लाल सिंह के नामांकन वापस लेने के फैसले से बसपा समर्थकों को निराशा हुई।

बता दें कि लाल सिंह पूर्व में बीएसपी से पहले कांग्रेस के पदाधिकारी भी रहे हैं लेकिन कांग्रेस ने वैभव गहलोत को जालौर सिरोही से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद उन्होंने कांग्रेस को छोड़ दिया था। अब वापस उन्होंने बसपा से चुनाव नहीं लड़ने और कांग्रेस के समर्थन में अपना नाम वापस लिया।

बीएसपी के प्रभारी हरिश्चंद्र गौड़ ने कहा कि, " बहुजन समाज पार्टी के साथ इन्होंने बहुत बड़ा धोखा किया इन्होंने। हमने इन पर बहन मायावती जी ने अपना विश्वास जताया और इन्होंने बहुत बड़ी -बड़ी बातें की थी कि हम राजपूत समाज से हूं और मेरा समाज बीएसपी और दलित समाज के साथ रहेगा। और साथ में रहकर इस सीट को निकालूंगा।लेकिन आप बिक गए। आपको बिकना नहीं चाहिए था। यदि आपको बिकना था और आपको कीमत लगानी थी तो आप हमारे राष्ट्रीय पार्टी के साथ धोखा नहीं करते। हमारे दलिल समाज के साथ धोखा नहीं करते। हमारे संपूर्ण कार्यकर्ता के साथ धोखा किया। हमारा वोटर इनसे बदला लेगा।"